401 Views
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
ग्राम पंचायत बांस वस्वाडी से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार किरन मैहता ने घर घर जाकर जनसंपर्क शुरू कर दिया है अपनी योग्यता को दर्शाते हुए किरन मैहता मैहता ने बताया कि 21 वी सदी के भारत मैं युवाओं नौजवान साथियों को ग्राम पंचायत स्तर मैं पहले की अपेक्षा से हट कर गांव का विकास करवाया जा सकता है शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं मैं चिंतनीय है। पलायन जैसे जटिल विषय मैं चिंतित करने की जरूरत है


