
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने देहरादून में पार्टी के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ,साथ ही प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने प्रदेश के युवा कर्मठ जुझारू मुख्यमंत्री आदरणीय पुष्कर सिंह धामी जी से मुलाकात कर उनको धन्यवाद दिया एवं शुभकामनाएं बधाइयां दी राकेश नैनवाल ने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट जी की जोड़ी ने सरकार व संगठन में तालमेल के साथ कार्य करते हुए उत्तराखंड में लगातार चुनाव में जीत हासिल की है, और जनता का भरोसा जीता है। साथ ही प्रदेश के संगठन महामंत्री आदरणीय अजेय जी से भी मुलाकात कर उनको संगठन पर्व को कुशलपूर्वक पूर्ण करने के लिए बधाइयां दी ।राकेश नैनवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय महेंद्र भट्ट जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पंचायत के साथ ही आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव को भी फतेह करेगी। महेंद्र भट्ट जी सभी कार्यकर्ताओं के लिए सहज व सरल है और हमेशा उपलब्ध रहते हैं और कार्यकर्ताओं की बात हमेशा सुनते हैं इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी संगठन को अवश्य मिलेगा ।इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष अग्रवाल जी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।