
नैनीताल। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने नैनीताल पुलिस को सतर्क कर दिया है, जिसमें एक व्यक्ति ई-रिक्शा (संख्या – UK04ER0103) की छत पर लेटकर यात्रा करता दिखाई दे रहा है। यह न केवल गंभीर असुरक्षा का मामला है, बल्कि यातायात नियमों का स्पष्ट उल्लंघन भी है।SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना मुखानी को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए थानाध्यक्ष श्री विजय मेहता के नेतृत्व में एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच में पाया गया कि उक्त ई-रिक्शा को जावेद खान पुत्र वख्खन खान, निवासी गफूर बस्ती, वार्ड नंबर-24 चला रहा था। पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसके विरुद्ध ₹2000 का चालान किया। वहीं, स्टंट करते हुए यात्रा करने वाले दूसरे व्यक्ति के खिलाफ पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई। दोनों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराएं, अन्यथा सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें। असुरक्षित स्टंट या नियमों का उल्लंघन न केवल आपकी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकता है। यदि कोई इस प्रकार की घटना आपके संज्ञान में आए, तो कृपया तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दें।