
हल्द्वानी न्यूज। बैंक में बंधक जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़ित को धोखाधड़ी का पता लगा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पता लगाया तो मालूम पड़ा कि ठगी करने वाले पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित की तहरीर पर काठगोदाम पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पीलीकोठी निवासी विनय साह पुत्र लच्छी लाल साह ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिचित विनीत बोरा के जरिये गांधी चौक सदर बाजार रानीखेत निवासी राजेश रावत पुत्र केसर सिंह रावत से मिले। राजेश फिलहाल गणपति विहार मुखानी में रहता है। आरोप है कि राजेश ने नैनीताल रोड स्थित क्रेजी किचन काठगोदाम के सामने एक जमीन को अपनी बताया। उसने आधी संपत्ति खरीदने का प्रलोभन दिया और वादा किया कि भविष्य में वह साथ कोई व्यवसाय करेंगे। भरोसा कर विनय ने 20 मार्च 2023 को राजेश को19 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। अगले माह 18 अप्रैल को अपनी पत्नी मनीषा साह के खाते से राजेश रावत की फर्म के खाते में 31 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब विनय ने राजेश से एग्रीमेंट के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा। विनय ने प्राधिकरण से पता किया तो मालूम हुआ जिस संपत्ति का सौदा राजेश से हुआ है उस पर नेशनल हाईवे और सिंचाई विभाग के नियमों के तहत पूरी जमीन पर निर्माण नहीं कराया जा सकता। बल्कि जमीन का ज्यादातर हिस्सा खाली छोड़ाना होगा। इसके अलावा उक्त सम्पत्ति बैंक में बंधक भी है। विनय का आरोप है कि राजेश पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।