
नैनीताल। मशहूर अभिनेता संजय कपूर की बेटी सनाया कपूर की वेब सीरीज स्टूडेंट आफ द इयर थ्री की शूटिंग रविवार से नैनीताल में शुरू हो गई है। 6 एपिसोड में बनाई जा रही सीरीज के निर्माता करण जौहर हैं और इसे रीमा माया । निर्देशित कर रही हैं।सीरीज में नैनीताल के कई कलाकार नजर आएंगे। सीआरएसटी इंटर कॉलेज में इसके कई शार्ट भी फिल्माए गए। सनाया कपूर इसमें लीड रोल कर रही हैं।
वर्तमान परिवेश में बिगड़ैल बच्चों पर कहानी इस वेब सीरीज में दिखाई जाएगी। प्रबंधक की भूमिका निभा रहे अतुल पैन्यूली ने बताया कि नैनीताल समेत देहरादून में अनेक शार्ट फिल्माए जाने हैं, जबकि शेष शूटिंग मुंबई में की जाएगी। नैनीताल में रैमजे अस्पताल व मालरोड में भी शूटिंग की जानी है। सीरीज में आलाया कपूर व तुषार खन्ना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।स्थानीय कलाकारों में बॉबी मलिक सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका में है, जोकि पुलिसिया अंदाज में छात्रों को प्रताड़ित करने वाला है। छः महीने तक फिल्म की शूटिंग जारी रहेगी। सनाया की यह पहली वेब सीरीज है। सीआरएसटी इंटर कालेज में हुई शूटिंग में विद्यालय को पुलिस स्टेशन का सेट बनाया गया हैं।