
चम्पावत 01 जून
धुनाघाट – रीठा साहिब मोटरमार्ग पर फायर टीम द्वारा पीरूल हटाया गया
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे के निर्देशानुसार आगामी जोड़ मेले की तैयारियों के अंतर्गत देवीधुरा वन क्षेत्र के धुनाघाट अनुभाग के अंतर्गत धुनाघाट बीट में सफाई कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
फायर टीम द्वारा धुनाघाट – रीठा साहिब मोटरमार्ग पर दोनों ओर 10 मीटर क्षेत्र में पीरूल की सफाई की गई, जिससे आग की संभावनाएं कम हों और मेला क्षेत्र में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेले में आने वाले हर यात्री की सुरक्षा व सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अंतर्गत सफाई व्यवस्था के साथ-साथ यातायात, चिकित्सा, पानी, शौचालय एवं आपातकालीन सेवाओं को भी बेहतर करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।
प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते दुरुस्त कर दी जाएं ताकि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित एवं सुगम वातावरण मिल सके।
