
रुद्रपुर। शनिवार देर रात्रि कुछ दबंगों द्वारा चुटकी देवरिया टोल प्लाजा में तोड़फोड़ और टोल कर्मियों से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। सीसीटीवी में कैद फुटेज में ब्लॉक प्रमुख पति और चेयरमैन पुत्र का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार टोल कर्मी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि वह चुटकी देवरिया किच्छा हाईवे पर टोल प्लाजा में काम करता है। रोजमर्रा की भांति टोल कर्मी 6 मार्च की रात्रि काम कर रहे थे।
सवा बारह बजे यूके 06 बीडी-4-नंबर सहित कई गाड़ियां आती है और कुछ गाड़ियां लाइन नंबर पांच में आई और जबरन बूम बैरियर खोल दिया। जब कर्मी रोहित राजपूत, सौरभ चौधरी ने आपत्ति जताई तो कार सवार अभद्रता पर उतारू हो गए। तभी कुछ और गाड़ियां आईं उसमें से दो युवक जो खुद को सत्ताधारी ब्लॉक प्रमुख का पति और दूसरा युवक जो खुद को लालपुर चेयरमैन का बेटा बता रहा था, ने अपने साथियों के साथ टोल कर्मचारियों से अभद्रता करते हुए हाथापाई शुरू कर दी।
उन्होंने टोल भवन में तोड़फोड़ भी की। जिसे देखकर कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागने लगे और पुलिस को खबर देने से पहले ही आरोपी गाड़ियों में बैठकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ टोल प्लाजा पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की। जिसमें ब्लॉक प्रमुख पति और लालपुर चेयरमैन का बेटा भी साफ दिख रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।