
रुद्रपुर। 24 मार्च 2024 को नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड में नामजद फरार इनामी बाबा अनूप सिंह के बारे में अफवाह यह उड़ी थी कि बाबा हत्याकांड के बाद शायद कनाड़ा भाग गया होगा, लेकिन डेढ़ माह पहले बाबा के दिल्ली होने का इनपुट पुलिस को मिला है।बताया जा रहा है कि बाबा ने दिल्ली रहकर हत्याकांड प्रकरण में अपने को बचाने का प्रयास किया था। इससे यह साफ हो गया है कि बाबा के कनाडा में होने की अफवाह झूठी है और लुक आउट नोटिस ने बाबा के विदेश भागने की रफ्तार को थाम दिया है। 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की सुबह के वक्त बाइक सवार अमरजीत सिंह उर्फ बिटटू व पंजाब तरनतारन के सरबजीत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 22 दिन बाद ही पुलिस मुठभेड़ में अमरजीत को मार गिराया और एक वर्ष बाद फरार इनामी मुख्य शूटर सरबजीत को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड के नामजद हरगोविंद गुरुद्वारा नवाबगंज के जत्थेदार बाबा अनूप सिंह फरार हो गए। पुलिस ने 25 125 हजार की इनामी राशि राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया और लुक आउट नोटिस जारी कर दिया था। जहां ऊधमसिंह नगर पुलिस बाबा को गिरफ्तार करने की रणनीति बना रही है। वहीं हत्याकांड के बाद से ही बाबा के कनाडा भाग जाने की अफवाह तेजी से उड़ी थी, लेकिन पुलिस को यह इनपुट मिला है कि डेढ़ माह पहले बाबा मेरठ के किसी व्यक्ति को लेकर दिल्ली आया था और एक धार्मिक स्थल भी गया था। जहां उसने बाबा तरसेम हत्याकांड को लेकर बचाव की रणनीति भी बनाई, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी रणनीति फेल हो गई। बाबा फिर छिपकर बचाव की योजना बनाने पर विवश हो गया। वहीं चर्चा यह भी है कि आरोपी बाबा विदेश भागना चाहता था, लेकिन लुट आउट नोटिस के बाद प्रयास विफल रहा। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वास्तव में बाबा दिल्ली आया था। यह इनपुट सही साबित होता है तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि बाबा कनाडा नहीं, बल्कि इंडिया में ही छिपा है। जिसके बाद पुलिस अपना सारा फोकस गिरफ्तारी में लगा देगी।
बाबा तरसेम हत्याकांड के मुख्य शूटर सरबजीत सिंह से पूछताछ के बाद कई इनपुट पुलिस को मिले हैं। नामजद 50 हजार के इनामी फरार बाबा अनूप के बारे में भी कई जानकारी मिली है। कनाडा नहीं, बल्कि दिल्ली में आने जैसे कई ऐसे इनपुट हैं। जिसकी पुष्टि होना बाकी है। यदि तफ्तीश में सभी इनपुट की तस्दीक हो जाती है तो पुलिस अपनी रणनीति बनाकर धरपकड़ की कार्रवाई करेगी। बावजूद इनामी बाबा की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही टीमों का गठन कर रवाना किया जाएगा और संभावित ठिकानों पर कार्रवाई होगी। – मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर