
हल्द्वानी। मंडी से तीनपानी तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों के केवल ऊपरी हिस्सों को काटे जाने और उनकी जड़ें जमीन में ही छोड़े जाने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त/सचिव मा. मुख्यमंत्री दीपक रावत ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने साफ निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के भीतर सभी पेड़ों की जड़ें हटाई जाएं, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई तय होगी। यह निर्देश आयुक्त ने सोमवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में वन निगम के अधिकारियों ने बताया कि केवल पेड़ों के ऊपरी कटान के लिए ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई थी, जबकि जड़ों को हटाने के लिए टेंडर नहीं हो पाया। इस पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आनी चाहिए। यदि निर्धारित समयसीमा के भीतर पेड़ों की जड़ें नहीं हटाई गईं तो संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय कर कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, प्रोजेक्ट मैनेजर एडीबी कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि रतनेश सक्सेना तथा वन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।