
हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा के कड़े निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस टीम ने 10 घंटे के भीतर मन्दिर चोरी का पर्दाफाश किया है। कोतवाली परिसर में स्थापित हनुमान मन्दिर में चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी किए माल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात में संकट मोचन हनुमान मन्दिर निकट कोतवाली परिसर के पास से एक चोर ने श्री संकट मोचन मन्दिर का दरवाजा तोड़कर भगवान गणेश मूर्ति, शिवलिंग और शिव परिवार के 3 बडे दीपक, एक बडा लोटा, एक छोटा लोटा तांबा, एक नटवर महाराज दो सिहासन पीतल के, एक बडी व छोटी परात तांबे की, एक गोलज्यू महाराज की मूर्ति, एक गदा पीतल के साथ ही दो हजार नगद चोरी कर फरार हो गया।
जिसके बाद चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने जांच के बाद शुक्रवार को प्रेम टाकिज के सामने निर्माणाधीन विल्डिंग के अन्दर से आरोपी रिजवान (21) पुत्र इस्तियाक निवासी वार्ड न.14 जवाहरनगर थाना बनभूलपुरा को मय चोरी के समस्त माल सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोर के कब्जे से माल बरामद कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खुलासे में सामने आया कि आरोपी चोर के ऊपर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।