
46 Views
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शनिवार सुबह 11 बजे घोषित होगा। शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रकाश सिमल्टी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल सुधार परीक्षा (द्वितीय 2024) का परिणाम भी घोषित किया जाएगा। बताते चले कि इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में कुल 1,13,688 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इनमें से 1,11,420 संस्थागत व 2268 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटरमीडिएट में 1,09,699 परीक्षार्थियों में 1,05,298 संस्थागत एवं 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल मिलाकर इस बार 2,23,387 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।