
57 Views
स्थान पाटी चंपावत
विकासखंड क्षेत्र पाटी से डाक्टर भुवन चंद्र गहतोड़ी की धर्मपत्नी निर्मला गहतोडी ने क्षेत्र प्रमुख की तैयारियां शुरु कर दी है इसके पूर्व मैं भी निर्मला गहतोडी दो बार क्षेत्र पंचायत सदस्य और एक बार जिला पंचायत सदस्य और जिला सहकारी बैंक पिथोरागढ़ की निदेशक पद मैं भी रह चुकी है। स्टेट कापरेटिव बैंक निदेशक रह चुकी है निर्मला गहतोडी ने एक नयी पहल को उजागर करते हुए कहा कि पलायन होते पहाड़ों को बचाने के साथ साथ आवारा पशुओं के लिए गौ शाला निर्माण एवं गांव सुरक्षा के लिए सी सी टीवी कैमरे लगाने के लिए सरकार के मुखिया से अनुरोध कर सी सी टीवी कैमरे लगवाए का प्रयास किया जायेगा ताकि बाहरी एवं असामाजिक तत्वों से गांवों की सुरक्षा व्यवस्था हो सके