
343 Views
पाटी चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कविराज मौनी ने आज जनकांडे जिला पंचायत क्षेत्र में त्यारसौं लड़ी जाख खुतेली मैं घर घर जाकर जनसंपर्क किया जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कविराज मौनी की शैक्षिक योग्यता का असर और जनता के बीच जाकर जनसंवाद धीरे धीरे जनता को समझ मैं आने लगा है। जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कविराज मौनी ने आज जनकांडे क्षेत्र मैं प्रचार के दौरान युवाओं महिलाओं से वार्तालाप कर शिक्षा स्वास्थ्य सड़क जैसे मूलभूत सुविधाओं की चर्चा की साथ मैं स्थानीय रोजगार संबंधी जानकारी भी साझा की कविराज मौनी के साथ प्रमुख समाजसेवी राज़ किशोर मौनी के साथ दर्जनों जागरूक मतदाता अपने क्षेत्र में घर घर जाकर जनसंपर्क करते नजर आए।


