
काशीपुर। एक महिला ने तीन लोगों पर उसे व उसकी मित्र को 22 बीघा जमीन बेचने के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।मोहल्ला सुभाष नगर निवासी चारूलता पत्नी राजीव कुमार ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्ष 2024 में उसे व उसकी मित्र रंजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी, श्यामपुरम को कृषि व अन्य कार्य के लिए मानपुर रोड के पास जमीन की आवश्यकता थी। अगस्त 2024 में गायत्री नगर, नवाबगंज, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश निवासी नारायण दत्त जोशी जमीन के सिलसिले में उन दोनों से उसके घर पर मिला। उसने बताया कि उसके छोटे भाई तारा दत्त जोशी के पास मानपुर में लगभग 22 बीघा खेती की जमीन है, जो कि उसके नाम पर है। नारायण दत्त जोशी ने उनसे कहा कि उसका छोटा भाई खटीमा में रहता है। अब वह अपने हिस्से की जमीन की देखभाल नहीं कर पा रहा है, जिस कारण वह यह जमीन बेचना चाहता है।
इस संबंध में जमीन का सौदा व अन्य सभी काम वह करेगा। जिसके बाद वह आरोपी के साथ जमीन देखने के लिए पहुंचे। वहां उसने अपने दो साथियों से मिलवाया और उनमें से एक को अपना भाई बताया। पीड़िता ने बताया कि उसने और उसकी मित्र ने उस 22 बीघा जमीन को 2 करोड़ रुपये में खरीदने का सौदा कर लिया और 11 नवंबर 2024 को जमीन की रजिस्ट्री भी करा ली। आरोप है कि जब वे दोनों अपने परिजनों व मजदूरों को साथ लेकर खरीदी हुई जमीन की तार बाड़ करने पहुंचे तो नारायण दत्त और दूसरे व्यक्ति उनके साथ गाली-गलौज करते हुए लड़ाई करना शुरू कर दिया और तारबाड़ करने को मना करने लगे। दूसरे व्यक्ति ने खुद को तारा दत्त जोशी बताते हुए कहा कि उसने और उसके भाई नारायण दत्त ने इस जमीन का पहले भी कई लोगों को एग्रीमेंट कराया हुआ है। साथ ही जिससे रजिस्ट्री कराई है वह उसके भाई का बेटा विनय है। तीनों लोगों ने दो करोड़ रुपयों की ठगी व फर्जी कागजात बनवाकर रजिस्ट्रियां करवाईं हैं।