
21 Views
स्थान पाटी चंपावत
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
युवा सोच नये बिचार के धनी प्रकाश बिष्ट ने ग्राम पंचायत कूंण भुम्वाडी की जनता से बोट की अपील की जन सेवा के लिए समर्पित प्रकाश बिष्ट ने भुम्वाडी क्षेत्र के नवयुवक एवं बुजुर्ग जनों को अपने विचार साझा करते हुवे कहा कि 21 वी सदी के भारत में आज भी जनता कयी असुविधाओं से जूझ रही है। क्षेत्र मैं शिक्षा सड़क स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध तो है लेकिन धरातल मैं इन सुविधाओं मैं हद से ज्यादा खामियां हैं प्रकाश बिष्ट का कहना है कि आम जनमानस से सुझाव एवं विचार विमर्श कर नयी कार्ययोजनाओं को संचालित किया जायेगा
