
काशीपुर। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार की अदालत ने रिटायर्ड शिक्षिका से जमीन का सौदा कर 10 लाख रुपये हड़पने व मारपीट के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये हैं। मोहल्ला पुराना आवास विकास निवासी सुमन पाल ने अपने अधिवक्ता देवेंद्र कुमार पाल के माध्यम से धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसमें कहा कि उसने अपने पड़ोसी भगवती देवी व राजेश कुमार से 4.50 एकड़ का सौदा 65 लाख रुपये में किया था। जिसका बयाना 10 लाख रुपये दिया गया। जब उसने आरोपियों से बैनामा कराने को कहा था वह टालमटोल करने लगे।
बाद में पता चला कि आरोपियों ने जमीन का बैनामा चंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति के नाम कर दिया है। इस पर उसने तहसीलदार के न्यायालय में दाखिल खारिज पर आपत्ति लगा दी। कहा कि 24 मई, 2024 को वह अपने पति के साथ तारीख पर तहसील आई थी। जहां आरोपियों के साथ तीन अन्य व्यक्तियों ने गाली-गलौज कर उसे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और मारपीट की। कहा कि आरोपियों ने धोखाधड़ी कर उससे 10 लाख रुपये हड़प लिये। न्यायालय ने प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिये हैं।