
हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए सर्किल/थाना/चौकी प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिए थे। इसके तहत काठगोदाम पुलिस द्वारा एक और सफलता प्राप्त की है। 31 मार्च 2025 को काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कैनाल रोड से पालीसीट शिव मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काठगोदाम निवासी भुवन चंद्र मेवाड़ी को 26 अध्धे अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भुवन चंद्र मेवाड़ी पिता स्वर्गीय मोती सिंह मेवाड़ी, जवाहर ज्योति दमुवाढूगा का निवासी है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना काठगोदाम में मुकदमा अपराध संख्या 35/2025, धारा 60 EX ACT के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल योगेश कुमार और कांस्टेबल कृष्ण कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यह गिरफ्तारी पुलिस की तत्परता और सघन चैकिंग अभियान की सफलता को दर्शाती है, जो अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जारी है।