
हल्द्वानी। देहरादून में कुट्ट का आटा खाने के बाद कई लोग बीमार पड़ गए। इसके बाद हल्द्वानी में कुडू के आटे की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापे मारे लेकिन कई दुकानदारों ने कुट्टू का आटा ही हटा दिया। बामुश्किल मंगलपड़ाव में एक दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।सोमवार को सूचना आई कि देहरादून में कुट्ट के आटे के सेवन की वजह से लोग बीमार हो गए हैं। इसे देखते हुए शासनस्तर से निर्देश आए कि हल्द्वानी में भी कुट्टू के आटे की जांच की जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम तुरंत ही जांच के लिए दुकानों पर पहुंची तो पता चला कि दुकानदारों ने कुट्ट का आटा दुकानों से हटा दिया है। । इस वजह से सैंपल के लिए विभाग की टीम को काफी खोजबीन करनी पड़ी। बाद में सदर बाजार में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने एक दुकान से कुट्ट के आटे का सैंपल जांच के लिए भेजा है। अभिहित अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि लगातार अभियान जारी रखा जाएगा। कुट्टू के आटे के साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच की जाएगी।