
29 Views
देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर युवाओं को सरकारी नौकरी का मौका दिया है। उत्तराखंड सरकार ने 416 पदों के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए 15 अप्रैल से बाकायदा ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन एप्लीकेशन देने की अंतिम तिथि 15 मई रखी गई है।भर्ती उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए होगी। जिन पदों के लिए भर्ती निकाली गई है उनमें राज्यपाल के ऑफिस में सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में वैयक्तिक सहायक, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक, राजस्व विभाग में राजस्व उप निरीक्षक यानी पटवारी, राजस्व उप निरीक्षक यानी लेखपाल, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में स्वागती और सहायक स्वागती के पद 416 पद शामिल हैं।