
देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस वर्ष 10 मई से शुरू हो रही है और इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी क्रम में मंगलवार को केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की ऑनलाइन टिकट बुकिंग खुली, लेकिन महज 5 मिनट में पूरे मई माह के सभी 35 हजार टिकट फुल हो गए। इससे तीर्थयात्रियों के बीच गहरी नाराजगी है।
टिकट बुकिंग दोपहर 12 बजे जैसे ही वेबसाइट पर बुकिंग शुरू हुई, 12:05 तक सभी टिकट बुक हो चुके थे। इससे सैकड़ों श्रद्धालुओं के टिकट बुकिंग से छूट गए। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वाईएस गंगवार ने कहा कि उन्हें भी जानकारी मिली है कि टिकट बहुत तेजी से बुक हुए हैं। दरअसल यह श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा को लेकर उत्साह है। क्योंकि टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही बुक हो रहे हैं। यदि किसी प्रकार की शिकायत आती है तो उसे शासन तक पहुंचाया जाएगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा के लिए अब तक 12 लाख यात्रियों का पंजीकरण हो चुके हैं। सरकार ने हेलीकॉप्टर बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकटिंग की व्यवस्था की है, लेकिन इतनी तेजी से टिकट भरने से आम यात्रियों में असंतोष बढ़ा है।6 हजार का टिकटगुप्तकाशी से केदारनाथ का किराया 8532 रुपएफाटा से केदारनाथ 6062 रुपएसिरसी से केदारनाथ 6060 रुपए