
14 Views
नैनीताल। मल्लीताल बारा पत्थर क्षेत्र में यूपी संख्या की बाइक को पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवक पुलिस से भिड़ गया। बिना डीएल बाइक से नैनीताल पहुंचे युवक की बाइक सीज कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम को बारा पत्थर क्षेत्र में पुलिस बाहरी दो पहिया वाहनों को शहर में आने से रोक रही थी।
इस दौरान यूपी 21 डीएच 8564 नम्बर की बाइक को पुलिस ने रोक लिया। जब पुलिस ने युवक से शहर में बाहरी बाइकों की एंट्री में बैन होने की बात कही। लेकिन युवक पुलिस से जाने की जिद करते हुए वीडियो बनाने लगा। जब पुलिस ने युवक से बाइक के दस्तावेज दिखाने की बात कही तो युवक के पास डीएल ही नहीं मिला। जिस पर पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि मुरादाबाद निवासी आरिफ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाइक सीज कर दी है।