
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रुद्रपुर में हुए डबल मर्डर के पीड़ित परिवार से मिलने सिख संगत अपनी धरोहर के सदस्य पीड़ित परिवार के लोगों से मिले और जिन लोगों के द्वारा इस तरह का जघन्य अपराध किया गया है उन लोगों के खिलाफ कड़ी निंदा की तो वही गुरमीत सिंह प्रदेश संयोजक सिख संगत ने बताया कि जिस तरह से यह घटना हुई है वह अपने पर ही एक बड़ी घटना है पूरी सिख संगत उस परिवार के साथ है वह उनके दुख दर्द को साझा करने की बात की गई और परिवार के लोगों से मिलकर उनको सहानुभूति भी दी गई इसके बाद सिख संगत के गुरमीत सिंह और कमल जिंदल भाजपा जिला अध्यक्ष उधमसिंहनगर जी को परिवार ने एक पत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के लिय दिया जिस मे उन्होंने मांग की है इस पूरी घटना की एक निस्पस्क जांच हो और मुल्जिमो को कठोर से कठोर सजहा मिले और किसी ईमंदार पुलिस अधिकारी से जांच करवाई जाए आगे कभी भी दुबार इस तरह की बड़ी घटनाएं न हो इस मौके पर डिंपल आनंद, अमरप्रीत सिंह कोहली परदेस सह सहयोजक सिख संगत, मिटटी गुजरात जिला महामंत्री,सरप्रीत सिंह कोहली, रामन विर्क , लखबीर सिंह लखा जिला पंचायत सदस्य ,रिंकू भाई विलात वाले और तमाम सिख संगत के लोग वहां पर मौजूद थे