
जसपुर। आपसी झगड़े को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकुओं से वार कर उसे मौत के घाट के उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तफ्तीश शुरू की तो तीन घंटे में ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे चौकी प्रभारी सूत मिल उप निरीक्षक धीरज टम्टा को सूचना मिली कि मडवाखेड़ा गांव में हाईवे से करीब 100 मीटर अंदर गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां एक युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था, जिसकी छाती व पीठ पर गहरे घाव थे। आसपास के लोगों से शिनाख्त करने पर मृतक की शिनाख्त अरमान अली (24) पुत्र शफीक अहमद निवासी मोहल्ला नई बस्ती, वार्ड नंबर 12, जसपुर के रूप में हुई।
पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, क्षेत्राधिकार दीपक सिंह मौके पर पहुंचे। एसएसपी मिश्रा ने इस ब्लाइंड मर्डर के घटनास्थल का निरीक्षण कर एक पुलिस टीम गठित की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं जसपुर थाना पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 3 घंटे के भीतर सुलझाया और हत्यारोपी समीर (23) निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर उसपर बीएनएस धारा 103 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।