78 Views
भीमताल- शनिवार शाम को थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ भीमताल क्षेत्र में शाम के समय चेकिंग के दौरान देखा कि भीमताल झील में चार पर्यटकों ने पैडल बोट चलाते हुए झील के अंदर वोटिंग करते हुए अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पी रहे हैं।
जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल पर्यटकों को झील से निकलवाकर थाना भीमताल में लाया गया। उसके बाद पुलिस ने चारों पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन सभी पर्यटकों को भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की हिदायत दी।

Lekin video nhi dala aapne
Lekin video nhi dala aapne