
रुद्रपुर। नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर सरबजीत सिंह की पुलिस कस्टडी रिमांड पूर्ण होने के बाद पुलिस को कई अहम जानकारी भी मिली हैं। जिसके बाद अब ऊधमसिंह नगर पुलिस ने बाबा अनूप की गिरफ्तारी के लिए एक बार फिर प्रयास तेज कर दिए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पूछताछ के बाद स्पष्ट हो चुका है कि फरार इनामी बाबा भी हत्याकांड में अहम किरदार निभा चुके हैं और गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए चुनौती भरा होगा।
बताते चलें कि 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की सुबह के वक्त बाइक सवार अमरजीत सिंह उर्फ बिटटू व पंजाब तरनतारन के सरबजीत सिंह ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 22 दिन बाद ही पुलिस मुठभेड़ में अमरजीत को मार गिराया और एक वर्ष बाद फरार इनामी मुख्य शूटर सरबजीत को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड के नामजद हरगोविंद गुरुद्वारा नवाबगंज के जत्थेदार बाबा अनूप सिंह फरार हो गए और पुलिस ने 25 हजार की इनामी राशि को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया और लुक आउट नोटिस जारी कर बाहर भागने का रास्ता भी बंद कर दिया था।
शनिवार को पुलिस कस्टडी रिमांड में हुई पूछताछ में मुख्य शूटर सरबजीत ने पुलिस के कई अहम सवालों का जवाब दिया और पूछताछ में ऐसी कई जानकारी भी मिली। माना जा रहा है कि बाबा तरसेम हत्याकांड में फरार इनामी अनूप सिंह और गिरफ्तार हो चुके दिलबाग सिंह की रही है। पुलिस ने अनूप सिंह की गिरफ्तारी को चुनौती मान लिया है और एसएसपी ने भी गिरफ्तारी टीम का गठन किए जाने का संकेत भी दिया है।