
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
हाल ही में टनकपुर नगर में हुई मूसलाधार वर्षा के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति के बाद, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार के निर्देश पर नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा नगर क्षेत्र में एक व्यापक और सघन सफाई अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी आकाश जोशी और अधिशासी अधिकारी श्री भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान का मुख्य फोकस रोडवेज, टैक्सी स्टैंड, आरएफसी रोड और पीलीभीत चुंगी क्षेत्र की नालियों की गहराई से सफाई (तली झाड़) और अतिक्रमण हटाने पर है।
नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों और नालियों के आसपास फैले अतिक्रमणों को चिन्हित कर हटाया जा रहा है, ताकि वर्षा जल की निर्बाध निकासी सुनिश्चित हो सके। नगरवासियों द्वारा भी इस पहल की सराहना की जा रही है और वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी श्री जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह सफाई अभियान नगर के सभी वार्डों में चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां सफाई कार्य में अतिक्रमण बाधा बन रहे हैं, उन्हें हटाने की सख्त कार्यवाही की जा रही है।
प्रशासन का यह स्पष्ट प्रयास है कि नगर में जलभराव जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाए और नागरिकों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण प्रदान किया जा सके।


