
बाजपुर। युवती की फोटो एडिट कर आठ हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक कालोनी में निवासरत पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 3 अक्टूबर 2024 की देर रात इंस्टाग्राम पर एक आईडी से पीड़िता की फोटो गलत तरीके से एडिट कर भेजी गई और धमकी दी गई कि इस फोटो को वायरल कर देगा। आरोपी ने पीड़िता की एक दोस्त को एडिट फोटो भेजी और 8 हजार रुपये की मांग करने लगा। इस घटना के बाद वह काफी डर गई और आरोपी को पैसे देने का आश्वासन दे दिया, ताकि वह उसकी एडिट फोटो वायरल न कर दे। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : वाट्सएप हेल्पिंग हैंड न्यूज़
हेल्पिंग हैंड न्यूज़ फेसबुक से जुड़ने के लिये यहाँ क्लिक करें : फेसबुक हेल्पिंग हैंड न्यूज़