
देहरादून: पटेल नगर में विश्व हिंदू महासंघ शिक्षक एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन के कार्यों और उसकी आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। अध्यक्ष मुकेश पुरोहित ने कहा कि संगठन के उद्देश्यों को द्वितीय पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयासों की जरूरत है।
अमेरिका में 2363 भारतीय डिटेंशन सेंटर में, कई पर ट्रैकर लगाए
इस दौरान प्रदेश महामंत्री पद का दायित्व दिनेश चंद्र भट्ट को सौंपा गया, जबकि डॉ. दीपक नवानी को प्रांतीय मंत्री नियुक्त किया गया। अन्य पदाधिकारियों में संगठन मंत्री दिनेश चंद्र देवराड़ी, उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत व राजेश जोशी, संयुक्त मंत्री मनोज ममगाईं, तथा संयोजक हरीश कुमार सिंघल और अरुण चंद्र रमोला शामिल हैं। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालयों में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किए जाने के लिए अति शीघ्र मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री जी से भेंट की जाएगी ताकि विद्यालयों में नैतिक शिक्षा तथा अन्य इस प्रकार के क्रियाकलाप आयोजित किए जाएं, जिनसे छात्र-छात्राओं का नैतिक एवं चारित्रिक विकास हो सके।
मुकेश चंद्र पुरोहित बने विश्व हिंदू महासंघ शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष
बैठक में निर्णय लिया गया कि शिक्षक समाज एवं बुद्धिजीवी समाज की प्रतिष्ठा एवं एकता पुनः प्रगाढ़ हो सके इस हेतु कार्य किए जाने की आवश्यकता है। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों के नैतिक और चारित्रिक विकास के लिए मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से शीघ्र मुलाकात की जाएगी, जिससे विद्यालयों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।