
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
रिलायंस स्टोर और विशाल मेगा मार्ट में गंभीर खामियां, सुधार नहीं होने पर सीलिंग की चेतावनी
हल्द्वानी। जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने हल्द्वानी शहर के प्रमुख वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा मानकों की हकीकत परखनी शुरू कर दी है।सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, उपजिलाधिकारी राहुल शाह और मुख्य अग्नि सुरक्षा अधिकारी गौरव किरार के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं अग्निशमन टीम ने रिलायंस स्टोर, विशाल मेगा मार्ट (नैनीताल रोड) और ज़ूडियो स्टोर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फायर अलार्म, स्प्रिंकलर सिस्टम, अग्निशमन यंत्रों, आपातकालीन निकास द्वारों, दिशा सूचक संकेतों और रिजर्व वाटर टैंक की व्यवस्था की बारीकी से जांच की गई। टीम ने पाया कि कई प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरण या तो अनुपलब्ध थे या अनुपयोगी स्थिति में थे। आपातकालीन निकासी मार्गों पर अतिक्रमण और सामानों का भंडारण पाया गया, जिससे आग लगने की स्थिति में गंभीर जान-माल की हानि हो सकती है।विशेष रूप से विशाल मेगा मार्ट में अग्नि सुरक्षा के मानकों का घोर उल्लंघन देखा गया, जहां आपातकालीन सीढ़ियों पर भारी मात्रा में किराना सामग्री का भंडारण था। इसी तरह रिलायंस स्टोर में भी कई अहम सुरक्षा चूकें सामने आईं। इन प्रतिष्ठानों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए हैं और सुधारात्मक नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि तय समयसीमा में कमियां दूर नहीं की गईं, तो संबंधित कॉम्प्लेक्सों को सील करने की सिफारिश की जाएगी। यह कार्रवाई उत्तराखंड अग्निशमन एवं आपात सेवा नियमावली और नेशनल बिल्डिंग कोड (NBC) के तहत की जा रही है। प्रशासन ने यह भी चेताया कि शहर के अन्य भीड़भाड़ वाले वाणिज्यिक क्षेत्रों में इसी प्रकार के निरीक्षण लगातार जारी रहेंगे ताकि किसी भी संभावित अग्निकांड से पहले सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित किया जा सके और जनजीवन को जोखिम से बचाया जा सके।