
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
नैनीताल हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी गांव के पास तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम और नैनीताल वन विभाग की टीम ने की संयुक्त रूप से अवैध लीसा के कारोबार पर की बड़ी कार्रवाई की वन विभाग की टीम को देख तस्कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर लीसे से लदे कंटरों को झाड़ियों में फेंककर हुए फरार, फरार तस्करों की धरपकड़ जारी हैं नैनीताल से हल्द्वानी की ओर लीसे से लदी पिकअप कार आ रही थी, मुखबिर ने तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी टीम को सूचना दी जिसके बाद तराई पूर्वी वन विभाग की एसओजी ने टीम को जगह-जगह तैनात किया गया।देर रात मुखबिर से दूबरा सूचना मिली की लीसे से लदी पिकअप कार सलड़ी गांव के आसपास खडी हैं , सर्किल क्षेत्र ना होने पर एसओजी टीम ने नैनीताल वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी से किया संपर्क कर वन क्षेत्राधिकारी को दी पूरे मामले की जानकारी दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची नैनीताल वन विभाग की टीम पहुचीं ,वन बिभाग की टीम को देखकर लीसा तस्कर मौके से फ़रार हो गए, लीसा से लदी पिकअप कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया, पिकअप कार को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है मुखबिर की खास सूचना पर की दोनों ही डिवीजन की वन विभाग की टीम ने कार्रवाई कर पिकअप कार को कब्जे में लेकर भारी मात्रा लीसा बरामद किया ।