
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
ओडिशा में सीबीआई ने एक ईडी अफसर को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई को सूचना मिली थी कि पत्थर खनन का कारोबार करने वाले व्यक्ति से आरोपी ने 20 लाख रुपये की रिश्वत ली है. इसके बाद सीबीआई ने ट्रैप कैंपेन चलाया और उसे पकड़ लिया. ओडिशा में CBI ने ED के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये की घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. ये रिश्वत की रकम का सिर्फ एक हिस्सा था, इंस्टॉलमेंट भी कह सकते हैं आरोप है कि ED अधिकारी चिंतन रघुवंशी ने पत्थर खनन का कारोबार करने वाले रतिकांत राउत से 5 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. राउत पर ED का एक केस चल रहा था. रघुवंशी ने दावा किया कि वह इस केस मेें उसे राहत दे सकता है. इसके एवज में 5 करोड़ रुपये देने होंगे. राउत ने इसकी शिकायत CBI से कर दी. इसके बाद CBI ने अपना ‘जाल फैलाया’ और ED अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.