
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी CBSE कक्षा 12 वीं के परिणामों में राजवीर सिंह कोहली ने 92.6% अंक प्राप्त कर अपने स्कूल, परिवार और शहर का नाम गर्व से ऊँचा किया है। वे डीपीएस स्कूल, हल्द्वानी के छात्र हैं तो वहीं कृष्णाराज सिंह ने 10 वी में 94.8% ला के अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है जिसके चलते दोनों ही बच्चों को सिख समुदाय के लोगों ने आशीर्वाद दिया वह उनकी प्रगति के लिए वाहेगुरु से अरदास भी कारी जिस तरह से आज सिख परिवार के बच्चों ने अपने परिवार के साथ-साथ हल्द्वानी शहर का नाम रोशन किया है वहां दोनों बच्चों ने अपने संतुलित व अनुशासित अध्ययन से यह सफलता हासिल की है। राजवीर सिंह कोहली के पिता अमनप्रीत सिंह कोहली हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी हैं हरलीन कौर हाउसवाइफ है तो वही कृष्णाराज सिंह के पिता गुरविंदर सिंह चंडोक हल्द्वानी के प्रतिष्ठित कारोबारी है वह माता गुरप्रीत कौर हाउसवाइफ है और जिन्होंने अपने-आप ने बच्चों की पढ़ाई में हर कदम पर मार्गदर्शन और सहयोग दिया हैं तो वहीं दोनों ही परिवार सिख संगत वह सिख समाज में कई सामाजिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं ऑन सामाजिक कार्यों में बाढ़ चलकर भाग भी लेते हैं जिसके चलते सिख संगत वार्षिक समाज के लोगों ने दोनों ही परिवार के बच्चों को बधाइयां व शुभकामनाएं भी दी राजवीर सिंह कोहली कृष्णराज सिंह की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है। वे आगे चलकर शिक्षा जगत के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त कर एक सफल करियर बनाना चाहते हैं यह उपलब्धि बताती है कि निरंतर प्रयास, सही मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग हो तो हर छात्र अपनी मंज़िल पा सकता है।