
हरिद्वार में अमावस्या के शुभ अवसर पर गंगा जी में पहुंचे हजारों श्रद्धालु
दीपक अधिकारी
अमावस्या के शुभ अवसर पर हरिद्वार में पितृ श्राद्ध तर्पण करने के लिए समूचे भारत से हजारों की तादात में भक्तगण मायानगरी हरिद्वार पहुंचे कुशवर्त घाट में श्राद्ध तर्पण करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली हरिद्वार में तीर्थ पुरोहितों के स्थान में हजारों लोग अपने-अपने पितृ संतुष्टि के लिए विशेष रूप से भंडारे एवं दान दक्षिणा देकर मां की संतुष्टि करते नजर आए हर की पौड़ी से लेकर ब्रह्म कुंड सप्त ऋषि घाट के साथ सभी घाटों पर हजारों की तादाद में लोग पवित्र गंगा जी में डुबकी लगाते नजर आए शुरुआती गर्मी के चलते भारत के अन्य राज्यों से पहाड़ी क्षेत्रों मैं भी भारी संख्या मैं टूरिस्ट ऋषिकेश से चलकर बद्रीनाथ केदारनाथ उत्तरकाशी करणप्रयाग एवं ग्वालदम की ओर घूममे के लिए पर्यटकों का गाना शुरू हो गया है हरिद्वार में चार धाम यात्रा के लिए जगह-जगह पर चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए भी विषेश पंडाल लग चुके है