
हल्द्वानी: शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब कोतवाली परिसर भी उनकी नजरों से अछूता नहीं रहा। देर रात अज्ञात चोरों ने कोतवाली परिसर में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सेंध लगाते हुए मूर्तियों और अन्य पूजा सामग्रियों की चोरी कर ली।चोरी की जानकारी सुबह करीब 6 बजे मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को लगी, जिन्होंने तुरंत इसकी सूचना मंदिर के पुजारी को दी। पुजारी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी मंदिर में चोरी की घटना हो चुकी है।
उन्होंने अंदेशा जताया कि चोरों ने रात करीब 2 से 3 बजे के बीच इस घटना को अंजाम दिया।मंदिर की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई कि जब कोतवाली परिसर में स्थित मंदिर ही सुरक्षित नहीं है, तो शहर की बाकी सुरक्षा व्यवस्था पर कैसे भरोसा किया जाए। इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर भी सवालिया निशान लगा दिए हैं।इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहानी ने कहा कि घटना की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि चोरी गए सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी की जाएगी।