
नैनीताल, न्यूज। थाना तल्लीताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आधार कार्ड और खतौनी लगाकर अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अधिवक्ता ने न केवल गलत दस्तावेजों का प्रयोग किया, बल्कि न्यायालय को भी भ्रमित कर न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश की। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश पर चलाए जा रहे निरोधात्मक अभियान के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नैनीताल प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष रमेश बोहरा के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता प्राप्त की। मामले में थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.सं. 04/2025, धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 बीएनएस के अंतर्गत अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अधिवक्ता की पहचान रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंह, निवासी कल्याणसिंह मोहल्ला, ढिकौला, थाना मवाना, जनपद मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। रविंद्रपाल सिंह ने अपनी फोटो लगाकर शंकर राम पुत्र धनी राम, निवासी मोहिद्दीनपुर, मेरठ के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और असली खतौनी के साथ मिलाकर अभियुक्त राहुल गर्ग की जमानत न्यायालय से करवा दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी रविंद्रपाल लगातार अपनी लोकेशन बदल कर गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था। परंतु पुलिस टीम ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से उसे 13 अप्रैल 2025 को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया। उसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया है।