
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिली वनभूमि पर टैक्सी चालकों ने कब्जा कर लिया है। एसटीएच के के पास की जमीन रामपुर रोड से सटी हुई है और इस जमीन पर अब हर समय टैक्सियां खड़ी रहती हैं। अस्पताल प्रशासन, वन विभाग और प्रशासन सभी इस कब्जे के आगे बेबस दिखाई दे रहे हैं।करीब एक साल पहले तक एसटीएच के पास वनभूमि पर ठेले और फड़ वालों का अवैध कब्जा था।
यह वनभूमि राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिली हुई है और मेडिकल कॉलेज के अधीन डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल से सटी है। रामपुर रोड से सटे होने की वजह से इस जमीन का बाजार भाव बहुत है, इसलिए इस जमीन पर आएदिन कब्जा होता रहता है। करीब सात माह पूर्व मेडिकल कॉलेज के निवेदन पर प्रशासन ने यहां से अवैध कब्जा हटाया था। शुरू में एक माह तक कब्जेदार दूर रहे, लेकिन बाद में यहां टैक्सियां खड़ी होने लगी। पहले एक-दो टैक्सी खड़ी की गई और अब देखते ही देखते यहां कई टैक्सियों को खड़ा होना आम बात हो गई है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि अतितक्रमण हटाने के लिए फिर से प्रयास किए जाएंगे।