
हल्द्वानी- आपने कई दफा चोर-पुलिस की कहानी सुनी होगी। ऐसी ही कहानी सुनने को मिली हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से। जहां नशा तस्करों ने पुलिस के ही पसीने छुड़ा दिए। आगे-आगे नशा तस्कर और पीछे-पीछे पुलिस वाले। और यह सब खेल चलता रहा रात के अंधेरे में। कभी पुलिस वाले आगे तो कभी तस्कर आगे। कभी पुलिस वाले इस गली तो कभी तस्कर उस गली। आखिरकार लंबी दौड़ भाग और आंख मिचौली के बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई। पुलिस ने दो नशा तस्करों को दबोच लिया।सोमवार देर रात बनभूलपुरा पुलिस ने दबिश के दौरान दो तशा तस्करों को खूब दौड़ाया। बाद में दोनों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से नशे के करीब 36 नशीले इंजेक्शन बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से दो लोगों के नशे के इंजेक्शन के साथ वनभूलपुरा इलाके में घूमने की सूचना मिली। जिसके बाद बनभूलपुरा थाने से पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई।आधी रात 12:50 बजे के आसपास मोहम्मदी मस्जिद वाली गली से दो लोग गुजरते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पुलिस भी उनके पीछे वाहन लेकर दौड़ी। गली से होकर दोनों मुख्य सड़क पर आए और बाहर निकलने के बाद भागने की फिराक में थे। इसी दौरान पाचों पुलिसकर्मियों ने दोनों को घेर लिया और उनके पास से 96 नशे के इंजेक्शन की दो थैलियां बरामद कर ली। आरोपियों ने 15 मिनट तक पुलिस को दौड़ाया, आखिरकार पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।पकड़े गए आरोपियों के नाम मुकीम उर्फ मामू निवासी मलिक का बगीचा और रियासत निवासी इंद्रानगर बनभूलपुरा है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।