
हल्द्वानी। पेयजल संकट से निपटने के लिए जल संस्थान के ईई दफ्तर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। वहां लगाए गए 05946-220776 नंबर पर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। शिकायत मिलने पर टीमें तत्काल मौके पर रवाना की जाएंगी। जल संस्थान के ईई विशाल सक्सेना ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कर्मचारी 24 घंटे कट्रोल रूम में ड्यूटी पर रहेंगे।जल संस्थान 14 टैंकरों से वितरित कर रहा पानीजल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि जल संस्थान के आठ विभागीय टैंकरों के अलावा छह किराये के टैंकरों से प्रभावित इलाकों में निशुल्क पानी वितरित किया जा रहा है। निजी टैंकरों से मनमाना मूल्य वसूले जाने के मामले में जल संस्थान का कहना है कि प्राइवेट टैंकर विभाग के अधीन नहीं हैं।चार दिन से गौला का जलस्तर 109 क्यूसेक पर स्थिरहल्द्वानी। गर्मी बढ़ने के साथ ही कम हुआ गौला का जलस्तर चौथे दिन शुक्रनार को भी 109 क्यूसेक पर स्थिर रहा। जलस्तर गिरने से किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है। सिंचाई विभाग के गौला प्रभारी सहायक अभियंता मनोज तिवारी ने बताया कि रोजाना 30 क्यूसेक पानी पेयजल के लिए जल संस्थान के शीशमहल स्थित ट्रीटमेंट प्लांट को दिया जाता है। शेष पानी नहरों में रोस्टर के हिसाब से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी कम होने से नहरें रोस्टर से चलाई जा रही हैं। यहां गौलापार, देवलचौड़, कठघरिया और लालकुआं प्रमुख नहरें हैं। इनमें से प्रत्येक नहर को चौथे दिन पानी मिल पा रहा है।