
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
ऋषिकेश। ऋषिकेश स्थित आरटीओ कार्यालय के पास देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो चालकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा ट्रक और ट्रोले के बीच जोरदार टक्कर के बाद हुआ, जिसके चलते ट्रोले में भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बुधवार तड़के करीब दो बजे SDRF पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।SDRF द्वारा मौके पर पाया गया कि ट्रोला और बोरिंग मशीन से लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिससे ट्रोले में आग भड़क गई। ट्रोले के चालक की जलकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक के चालक की भी टक्कर के प्रभाव से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। ट्रक में फंसे एक अन्य व्यक्ति को SDRF और पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया। फायर सर्विस द्वारा ट्रोले में लगी आग पर काबू पाया गया। SDRF टीम ने दोनों मृत चालकों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंपा।