
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
मतदाता तय करेंगे किसे सौंपें पंचायत की कमान
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार हरिद्वार को छोड़कर प्रदेश के सभी जनपदों में 24 जुलाई को मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। पहले चरण में विभिन्न पदों के लिए हजारों प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, और करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता निभाएंगे।सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य जैसे पदों के लिए मतदाताओं का उत्साह चरम पर है। निर्वाचन आयोग के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य के 948 पदों के लिए 2247, ग्राम प्रधान के 3393 पदों के लिए 9731, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1507 पदों के लिए 4980 तथा जिला पंचायत सदस्य के 201 पदों के लिए 871 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। राज्य निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। प्रशासन द्वारा संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।