
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी कोतवाली में स्वर्ण व्यवसाई से मिल रही धमकी को लेकर नगर के गली नंबर 3 के दंपति ने कोतवाली में डेरा डाल दिया है उन्होंने मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी है दंपति पति जहां खुद एक स्वर्णकार का काम करते हैं तो स्वर्णकार पति का कहना है कि वह घर पर स्वर्णिका स्वर्ण शोरूम के आभूषण बनाने का काम करते हैं जो पहले पीसी ज्वैलर्स के नाम से था और उन्हें ये ज्वैलरी बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से काम दिया जाता था। उनका कहना है कि पूर्व में स्वर्णिका शोरूम रुद्रपुर में संचालित होता था जो अब नये नाम से हल्द्वानी, खटीमा में संचालित किया जा रहा है उनका कहना है कि स्वर्ण मालिक ने उनसे पचास लाख की मांग कर रहे हैं और रकम वसूल नहीं होने पर उन्हें जेल में डालने की बात कर रहे हैं उनका कहना है कि स्वर्ण व्यवसाई लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं जबकि उनका उनके शोरूम से कोई सीधा सम्बन्ध नहीं है और उन्हें तीसरे व्यक्ति से काम दिया जाता है और अचानक उन्हें उक्त स्वर्णकार अपने मुंशी को उनके घर पर भेजकर परेशान करने का काम कर रहे हैं और स्वर्णकार पति के ऊपर पचास लाख होने की बात कर रहा है जिसमें उनके घर और प्लाट को बेचकर वसूल करने की भी धमकियां लगातार उन्हें मिल रही है वहीं पूरे मामले को लेकर हल्द्वानी के सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और दुसरे पक्ष से भी शिकायत मिलने पर मामले में जांच की जाएगी।