
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
🌿 हरेला पर्व के पावन अवसर पर नैनीताल पुलिस का वृक्षारोपण अभियान 🌿“एक पेड़ – मां के नाम” थीम पर 369 फलदार पौधे लगाए पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देने वाले हरेला पर्व के शुभ अवसर पर नैनीताल पुलिस द्वारा जिलेभर में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। थाना काठगोदाम में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र एवं एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने अधीनस्थ पुलिस बल के साथ सहभागिता की। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और देवभूमि की प्राकृतिक संपदा को सहेजने के लिए प्रेरित किया गया 🌱 पुलिसकर्मियों ने मातृभूमि और अपनी माताओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए संकल्प लिया कि प्रत्येक पौधा सकारात्मक प्राणवायु का स्रोत बनकर आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा इस अवसर पर सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, थानाध्यक्ष काठगोदाम पंकज जोशी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। इसी प्रकार जनपद के अन्य थानों, पुलिस लाइंस, शाखाओं और कार्यालयों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के वृक्षारोपण अभियान में कुल 369 फलदार पौधे लगाए गए, जिससे हरेला पर्व की मूल भावना – प्रकृति से जुड़ाव और संरक्षण – को सजीव किया गया