
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक सनकी प्रेमी ने सरेराह प्रेमिका की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों का पिछले 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था पिछले कुछ समय से आपसी अनबन के कारण दोनों की बातचीत बंद थी। इसी कारण प्रेमी ने युवती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया।मामला उत्तराखंड के हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मुताबिक मृतका युवती 22 वर्षीय उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली बताई जा रहीं है और हरिद्वार के सिडकुल में काम करती थी जो हरिद्वार के नवोदय नगर में किराए पर रहती थी सोमवार दोपहर बाद सिरफिरे आशिक ने सरेराह चौराहे पर युवती पर चाकू से वार कर दिया। घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मामले को लेकर हरिद्वार पुलिस ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में अभी तक यही सामने आया है कि युवक-युवती के बीच बीते चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी, जिस कारण दोनों की बातचीत भी नहीं हो रही थी. बताया ये भी जा रहा है कि युवती की नजदीकी किसी दूसरे युवक से हो गई थी. इसलिए गुस्से में आकर प्रेमी ने युवती का चाकू से कत्ल कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी, आरोपी के बारे में जानकारी भी जुटाए जा रही है।