
229 Views
स्थान पाटी चंपावत
ग्राम कूंण से आज विकासखंड क्षेत्र पाटी में ग्राम प्रधान के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है तकरीबन 300 मतदाताओं वाली ग्राम पंचायत में इस बार ओबीसी आरक्षण के तहत ओबीसी वर्ग को मौका मिला है पढ़ी-लिखी योग्य और जुझारू प्रधान पद की उम्मीदवार रेनू गोस्वामी अपने एक अच्छे खासे परिवार से ताल्लुक रखती हैं नामांकन के आखिरी दिन ग्राम पंचायत कौन से तीन उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। रेनू गोस्वामी से पूछे गए सवालों में रेनू ने कहा कि मेरी प्राथमिकता पथ प्रकाश एवं पलायन होते गांव के लिए सीसीटीवी कैमरे विशेष रूप से महत्वपूर्ण है गांव के विकास के लिए मैं पूर्ण रूप से प्रयास करूंगी प्रधानमंत्री आवास योजना बिजली सड़क एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवा कार्य के लिए तन मन धन से काम करने के लिए वचन बद्ध हूं

