
न्यूज। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए हेमंत गोनिया और वंश गोनिया ने नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सतबूंगा क्षेत्र के 5 सरकारी विद्यालयों और 2 आंगनवाड़ी केंद्रों के कुल 216 छात्र-छात्राओं को फ्रूटी, चॉकलेट, बिस्किट, नमकीन, चिप्स और केक जैसी सामग्री निःशुल्क वितरित की। यह कार्यक्रम राजकीय माध्यमिक विद्यालय सतबूंगा, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सतबूंगा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सतबूंगा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दूत्कानेधार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाटा खपराढ, आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम दूत्कानेधार और आंगनवाड़ी द्वितीय पाटा खपराढ में संपन्न हुआ।
विद्यालयों के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार, श्री विनोद कुमार, श्रीमती रितु वर्मा, श्रीमती कमला बिष्ट, श्री दीपक, श्रीमती गीता बिष्ट और श्री सुरेश पंत ने दोनों समाजसेवियों के कार्यों की खुलकर सराहना की, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। हेमंत गोनिया और वंश गोनिया की यह मुहिम पिछले तीन दिनों में 2000 बच्चों तक पहुंच चुकी है, जिसमें लगभग ₹2 लाख की सामग्री बच्चों में वितरित की जा चुकी है। उनका कहना है कि अभी 1000 और बच्चों तक यह सामग्री पहुंचाना उनका संकल्प है। गौर करने वाली बात यह है कि इस कार्य के लिए ना तो कोई NGO है और ना ही कोई सरकारी सहायता। यह सभी कार्य स्वेच्छा से, आपसी सहयोग और पूरी ईमानदारी से किए जा रहे हैं। यदि आप भी इस मुहिम से जुड़कर समाज सेवा करना चाहते हैं या दान करना चाहते हैं, तो 9897213226 पर संपर्क कर सकते हैं।