
50 Views
नानकमत्ता : निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला मरीज के पेट में डॉक्टर ने पट्टी छोड़ दी। नगर के निजी अस्पताल में पिपलिया पिस्तौर निवासी सन्तोष सिंह ने 7 जुलाई 2021 को अपनी पत्नी वीरो कौर का इलाज कराया था। डॉक्टर ने पत्नी वीरो कौर के पेट में रसौली का ऑपरेशन किया और लापरवाही कर पेट के अन्दर ही पट्टी का कपड़ा छोड़कर टांके लगा दिए। आरोप है उसकी पत्नी तब से चार साल तक पेट दर्द से पीड़ित रही।
उसे ज्यादा परेशानी हुई तो सन्तोष सिंह अपनी पत्नी को लेकर पीलीभीत यूपी के एक निजी अस्पताल में ले गया। वहां डॉक्टर ने एक्सरे कराकर देखा तो पत्नी के पेट में पट्टी निकली। इस पर उसका दोबारा ऑपरेशन कर पट्टी निकाली गई। पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों को पत्र भेजकर अस्पताल के लापरवाह डॉक्टर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।