
दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
हल्द्वानी से भाजपा नेता, व सामाजिक कार्यकर्ता और खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज हल्द्वानी के पूर्व सचिव नरेंद्रजीत सिंघ कोहली उर्फ रोडू भाई बृहस्पतिवार को असमय निधन से जहां शहर में शोक की लहर है। आज उनके राजपूरा के शव दाह स्थल पर शहर के कई नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे जहां नेताओं और आमजनों ने परम सम्मानित सरदार नरेन्द्र जीत सिंह कोहली रोडू के निधन पर परिवार सहित पूरे सिक्ख समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति बताई तो वहीं रोडू भाई के अपनी बात पर अटल रहने वाले ऐसे व्यक्तित्व, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज व क्षेत्र की सेवा में दे दिया वाहेगुरु जी अपने चरणों में पवित्र आत्मा को निवास दे और परिवार को इस कठिन समय को सहने की शक्ति दे तो वही सिख संगत के प्रदेश संयोजक गुरमीत सिंह ने बताया कि यह सिख समाज की बहुत बड़ी सती है इसको कोई भी पूरा नहीं कर सकता इस मौके पर मंडी अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, पूर्व एमएलए नारायण पाल, पूर्व सांसद बलराज पासी, महेंद्र अधिकारी, शंकर कोरंगा दर्जा राज्य मंत्री अमनप्रीत सिंह कोहली, सप्पू कोहली, सरदार कवलप्रीत सिंह, मिट्टीगुजराल,अब्दुल कवी और सिख सामाज समेत शहर के सभी सभी धर्म के लोग मौजूद रहे