
36 Views
हल्द्वानी : जहर खाने से बहेड़ी के नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रिच्छा बेकर बहेड़ी निवासी 16 वर्षीय राजेश मौर्या पुत्र परमानंद मौर्या गांव में ही मोमो की दुकान पर काम करता था। रविवार की शाम चार बजे वह घर पहुंचा और जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले बहेड़ी और बाद में डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।