
हल्द्वानी। चिकित्सा शिक्षा विभाग को 54 नियमित फैकल्टी मिल गई है। इन प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसरों को प्रदेश के विभिन्न राजकीय मेडिकल कॉलेजों में रिक्त पदों के सापेक्ष तैनाती दी जाएगी। चयन बोर्ड ने साक्षात्कार परीक्षा के बाद 54 अभ्यर्थियों का चयन परिणाम जारी किया है। जिसमें 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। निदेशक चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि परिणाम में एनॉटमी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स विभाग में दो-दो प्रोफेसर का चयन हुआ है। इसी प्रकार बायोकैमेस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, फॉरेन्सिक मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपीडिक्स, फिजियोलॉजी, रेडियोथेरेपी में एक-एक जबकि माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन प्रोफेसरों का चयन हुआ है।इसी प्रकार एनेस्थीसिया, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, फॉरेन्सिक मेडिसिन, जनरल सर्जनी, फार्माकोलॉजी, फीजियोलॉजी, बायोकैमेस्ट्री विभाग में दो-दो एसोसिएट प्रोफेसर का चयन हुआ है। एनॉटमी, ब्लड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी, जनरल मेडिसिन, ऑप्थैल्मोलॉजी, आर्थोपीडिक्स, साईकाइट्री, रेडियोथेरेपी व पीडियाट्रिक्स में एक-एक, ऑब्स्टेट्रीक एंड गायनी व ईएनटी विभाग में तीन-तीन व पैथोलॉजी विभाग में पांच एसोसिएट प्रोफेसर का चयन हुआ है। कहा कि इनकी नियुक्ति से मेडिकल कॉलेजों में अध्ययन कार्य में सुविधा होगी और साथ ही मरीजों को भी लाभ मिलेगा।