
रिपोर्टर महेन्द्र सिंह बिष्ट
ग्राम पंचायत बांस वस्वाडी से सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रधान पुष्कर मेहता की सुपुत्री किरन मेहता को ग्राम पंचायत बांस वस्वाडी मैं अपार जन सहयोग मिल रहा है। ग्राम पंचायत में आज राजकीय महाविद्यालय पाटीकी छात्र-छात्राएं प्रधान पद की उम्मीदवार किरण मेहता के साथ प्रचार प्रसार करते हुए नजर आए समाज के प्रति जागरूक प्रधान प्रत्याशी किरण मेहता ने अपनी ग्राम पंचायत की सभी गांव में एक सार्वजनिक स्थल का निर्माण करवाया जाएगा ताकि जिससे ग्रामवासी अपने सामाजिक कार्य एवं वैवाहिक समारोह इत्यादि संपन्न कराने की सुविधा उपलब्ध हो सके। किरन मेहता ने अपने विचारों से क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया के पलायन होते हुए गांवों की सुरक्षा के लिए पथ प्रकाश के साथ साथ गांव के मुख्य रास्तों मैं सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास किया जाएगा ताकि पलायन होते गांव में और बाहरी और सामाजिक एवं अराजक तत्वो को रोकने में सिद्ध कारगर हो सके।
किरन मेहता के साथ सोनी मेहता शीला मेहता कविता मेहता किरण मेहता खिला मेहता भावना मेहता रेनू मेहता ने प्रधान पद की उम्मीदवार किरन मेहता के विचार गांव के जन-जन तक पहुंचने का सहयोग किया
